Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PDA ने वर्ष 2024 में ई-नीलामी के माध्यम से 160 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र कर नया रिकार्ड बनाया : मनीषा राणा

पटियाला: पटियाला विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने वर्ष 2025 के दौरान ई-नीलामी के माध्यम से 200 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्रित करने की योजना बनाई है। वर्ष 2024 में, पीडीए ने ई-नीलामी के माध्यम से 160 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र कर नया रिकॉर्ड बनाया। इन विचारों को पीडीए की मुख्य प्रशासक मनीषा राणा, आईएएस ने पटियाला विकास प्राधिकरण द्वारा हाल ही में किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए व्यक्त किया।

मनीषा राणा ने बताया कि मुख्य प्रशासक का पद्भार संभालने के बाद उन्होंने पीडीए/पुड्डा की अनियमित और खाली पड़ी चंक साइटों, व्यावसायिक स्थानों और आरक्षित स्थलों की पहचान के लिए योजना विंग, इंजीनियरिंग विंग और संबंधित स्टाफ के साथ बैठकें कीं और इन साइटों को उपयोगी बनाया। इसके बाद, सितंबर और अक्तूबर 2024 में आयोजित ई-नीलामी से 160 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो एक नया रिकॉर्ड है। उन्होंने बताया कि मार्च 2025 में पीडीए द्वारा ई-नीलामी के माध्यम से 200 करोड़ रुपये की आय प्राप्त करने की संभावना है।

मुख्य प्रशासक ने बताया कि पटियाला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत पटियाला, नाभा, बरनाला, मलेरकोटला, धूरी, अमलोह, लहरा और मूनक का क्षेत्र आता है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों से अर्बन एस्टेट, पुड्डा एन्क्लेव-1 और अन्य स्थानों से जुड़े लंबित मामलों का निपटारा किया गया है, जिससे पुड्डा को वित्तीय लाभ हुआ है। आगामी ई-आकशन में इन साइटों को बेचने से राजस्व में और वृद्धि होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मॉडल टाउन के पास विकसित हो रही पुड्डा की 12 कुआं लहिल मंडल साइट से संबंधित लंबित बिजली कार्यों को पीएसपीसीएल से समन्वय करके हल कर लिया गया है। बिजली से जुड़ा सारा कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इन साइटों के आवंटियों को आवंटन पत्र जारी किए जा रहे हैं। साथ ही, खाली प्लॉटों को भविष्य की ई-नीलामी में शामिल किया जाएगा।

रैजीडैंट वैल्फेयर एसोसिएशन ने पीडीए की हाल ही में की गई पहलों का स्वागत किया। अर्बन एस्टेट फेज-2 (10 मरला) के प्रधान रणजीत सिंह ने विशेष रूप से पीडीए की मुख्य प्रशासक और स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि फेज-2 के 10 मरला प्लॉट की सड़कों और सार्वजनिक शौचालयों का रिकॉर्ड समय में निर्माण कर पीडीए की पूरी टीम ने सराहनीय कार्य किया है।

Exit mobile version