विज्ञापन

पीस जोन ने बर्ड जोन पर एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की

चंडीगढ़: कैंबाला स्थित चंडीगढ़ इंस्टीच्यूट आफ क्रिकेट में खेली जा रही यूटीसीए अंडर वनडे टूर्नामेंट में पीस जोन ने बर्ड जोन पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुये बर्ड जोन ने सलामी बल्लेबाज बलराज सिंह की 63 रनो की शानदारी की बदौलत निरधारित पचास ओवर्स में 212/7 रन बनाये। कप्तान.

चंडीगढ़: कैंबाला स्थित चंडीगढ़ इंस्टीच्यूट आफ क्रिकेट में खेली जा रही यूटीसीए अंडर वनडे टूर्नामेंट में पीस जोन ने बर्ड जोन पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुये बर्ड जोन ने सलामी बल्लेबाज बलराज सिंह की 63 रनो की शानदारी की बदौलत निरधारित पचास ओवर्स में 212/7 रन बनाये। कप्तान ईशान गाबा ने 32 रन जोड़े । जवाब में पीस जोन के पुछल्ले बल्लेबाज ने मैच के अंतिम क्षणों में चौक्का जड़ कर मैच अपने नाम किया। टीम ने 214/9 रन बनाये जिसमें सबसे महत्वपूर्ण योगदान ज्ञान (52) और तेजवीर (34) का रहा।

दिन के दूसरे मुकाबले में टैरेस जोन ने लैजर जोन पर सात विकेट की एक जीत दर्ज की। विपक्षी कप्तान निशुंक बिरला (5/22)की घातक गेंदबाजी के समक्ष लैजर जोन ने 133 पर जल्द घुटने टेक दिये। आर्यन (36) टाप स्कोरर रहे। जवाब में टैरेस जोन ने नाबाद अधिराज (42) की मदद से दिये लक्ष्य को तीन विकेट खोकर 21वें ओवर में पूरा कर लिया।

Latest News