डोगर कुनबे से जुड़े लोग करते हैं पाकिस्तान से हैरोइन तस्करी

चंडीगढ़: जालंधर कमिश्नरेट के सीआईए द्वारा पकड़ी गई 10 किलो हैरोइन में पाकिस्तान के रियासत डोगर का नाम सामने आया था, गौर हो कि पाकिस्तान का डोगर कुनाबा पूरी तरह से ड्रग तस्करी में लिप्त है। बता दें कि 16 सितंबर को सीआईए इंचार्ज सुरिंदर कुमार कंबोज ने अपनी टीम के साथ फिरोजपुर के तस्करों.

चंडीगढ़: जालंधर कमिश्नरेट के सीआईए द्वारा पकड़ी गई 10 किलो हैरोइन में पाकिस्तान के रियासत डोगर का नाम सामने आया था, गौर हो कि पाकिस्तान का डोगर कुनाबा पूरी तरह से ड्रग तस्करी में लिप्त है। बता दें कि 16 सितंबर को सीआईए इंचार्ज सुरिंदर कुमार कंबोज ने अपनी टीम के साथ फिरोजपुर के तस्करों को गिरफ्तार कर 10 किलो हैरोइन की रिकवरी की थी। मामले में पाकिस्तान के हैरोइन तस्कर रियासत डोगर की भूमिका सामने आई थी। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो डोगर पाकिस्तान के एक ऐसे कुनबे से संबंध रखता है जिनके सारे सगे-संबंधी हैरोइन तस्करी से ही अपने घर परिवार चलाते हैं। डोगर कुनबे से जुड़े लोग अफगानिस्तान से सस्ते दामों में हैरोइन लाकर ड्रोन के जरिए पंजाब बॉर्डर एरिया में पंजाब के तस्करों को सप्लाई करते हैं।

गौरतलब है कि अमृतसर रूरल पुलिस ने इसी वर्ष मई माह में 2 हैरोइन तस्करों को काबू किया गया था जिनसे 3 किलो हैरोइन और 1 किलो आइस ड्रग बरामद की गई थी। पूछताछ में सामने आया था कि उक्त हैरोइन और आइस पाकिस्तान के तस्कर डोगर राजपूत ने उन्हें ड्रोन के जरिए भेजी थी। जानकारी है कि जालंधर सीआईए की जांच में सामने आया रियासत डोगर और डोगर राजपूत एक ही कुनबे से हैं और मोटे मुनाफे के लिए भारत में ड्रोन के जरिए हैरोइन सप्लाई करते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News