Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बरनाला के वार्ड नंबर 4 में सीवरेज की समस्या से परेशान हुए लोग, गुरुद्वारा साहिब में भी घुसा सीवरेज का गंदा पानी

बरनाला के वार्ड नंबर 4 में सीवरेज की समस्या से लोग परेशान हो गए है। गुरुद्वारा साहिब में सीवरेज का गंदा पानी घुसने से लोगों ने अपने स्तर पर गुरुद्वारा साहिब के गेट पर अस्थायी रोक लगा दी है। बेअदबी के डर से गुरु ग्रंथ साहिब के पावन सरूप को दूसरे गुरुद्वारा साहिब में ले जाया गया है। लोगों ने कहा नया सीवरेज डालने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस मौके पर बातचीत करते हुए पीड़ितों ने कहा कि वार्ड नंबर 4 के संधू पत्ती के घंडुआं रोड में सीवरेज की बड़ी समस्या है।

यहां गुरुद्वारा साहिब पांच प्यारे पूरी तरह से गंदे सीवरेज के पानी से घिरा हुआ है। यह गंदा पानी गुरुद्वारा साहिब के अंदर तक घुस गया है, जिसे संगतों द्वारा बंद किया जा रहा है। गुरुद्वारा साहिब के अंदर मौजूद गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र सरूप को पास के गुरुद्वारा साहिब में पालकी साहिब में रख लिजाया गया है ताकि यहां कोई दुर्घटना न हो सके। गंदे पानी का समाधान न करके प्रशासन गुरुद्वारा साहिब की बेअदबी कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां सीवेज की समस्या कई साल पुरानी है। इसके समाधान के लिए सीवरेज भी डाला गया, लेकिन फिर भी गंदे पानी की निकासी नहीं हो सकी।

उन्होंने कहा कि इस स्थान पर न केवल गुरुद्वारा साहिब है, बल्कि मंदिर, स्कूल और सरकारी कॉलेज भी है। लोगों को इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस गंदे पानी से बड़े पैमाने पर मच्छर पैदा हो रहे हैं, जो बीमारियों का कारण बन रहे हैं। सीवरेज बोर्ड के अधिकारी आते हैं और चक्कर काट कर चले जाते हैं। लेकिन इससे समस्या का समाधान नहीं होता। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इसका समाधान नहीं किया गया तो वे निकट भविष्य में उग्र संघर्ष करने को मजबूर होंगे।

Exit mobile version