विज्ञापन

सीवर के पानी से गंदे पानी से शिवलिंग डूबने से लोग परेशान, कहा अब हम कहां पूजा करेंगे

पटियाला के बड़ा राय माजरा का मामला है, जहां लोग पिछले काफी समय से सीवरेज के पानी से परेशान हैं, अब इस मामले ने और भी तूल पकड़ लिया है। आपको बता दें कि अब यहां स्थित भगवान शिव के मंदिर में बने शिवलिंग इस गंदे नाले से चिता राय माजरा भी दूषित हो गया.

- विज्ञापन -

पटियाला के बड़ा राय माजरा का मामला है, जहां लोग पिछले काफी समय से सीवरेज के पानी से परेशान हैं, अब इस मामले ने और भी तूल पकड़ लिया है। आपको बता दें कि अब यहां स्थित भगवान शिव के मंदिर में बने शिवलिंग इस गंदे नाले से चिता राय माजरा भी दूषित हो गया है। लोगों ने इस मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब हम आरती कहां करेंगे जबकि पिछले 10 दिनों से यहां पर शिवलिंग और नाली की दीवार बंद है, हम लगातार नगर निगम को बता रहे हैं इस बारे में निगम कमेटी और प्रशासन, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. ऐसा नहीं हुआ, आज हमें भी इस समस्या से जूझना पड़ रहा है. हम प्रशासन और सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस मामले पर कुछ करें.

Latest News