Zomato का एजेंट बन इस व्यक्ति ने 65 ढाबे वालों को लगाया लाखों का चुना

लुधियाना पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है जोकि लुधियाना के दर्जनों ढाबा मालिकों को चुना लगा चुका है। आरोपी अब तक 65 ढाबा मालिकों को 4 लाख से ऊपर का चूना लगा चुका है। आरोपी से जोमेटे कंपनी का फर्जी आई कार्ड, जोमैटो की टीशर्ट, मोबाइल फ़ोन और एक एक्टिवा भी बरामद की.

लुधियाना पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है जोकि लुधियाना के दर्जनों ढाबा मालिकों को चुना लगा चुका है। आरोपी अब तक 65 ढाबा मालिकों को 4 लाख से ऊपर का चूना लगा चुका है। आरोपी से जोमेटे कंपनी का फर्जी आई कार्ड, जोमैटो की टीशर्ट, मोबाइल फ़ोन और एक एक्टिवा भी बरामद की गई है।

इन तारीखों को जन्मी लड़कियां चमका देती है पति की किस्मत, बनती है बेस्ट वाइफ

आरोपी खुद को जोमैटो का एजेंट बनकर ढाबा मालिकों के पास जाता था और उनसे ट्रांजैक्शन करवाता था। उसने अपनी फर्जी गूगल पे यूपीए आईडी भी जिन कंपनियों से जोमैटो और स्विग्गी डील करती है उसे नाम की बनाई हुई थी। आरोपी के खिलाफ 2020 में भी एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज है जिसमें उसको जमानत मिल गई थी। जिसके बाद उसने फिर से लुधियाना के ढाबा मालिकों को ठगना शुरू कर दिया।

Samsung, Tecno के बाद अब इस कंपनी ने लांच किया पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, होश उड़े देंगे कीमत और फीचर्स

साइबर पुलिस की मदद से लुधियाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब तक वह 65 ढाबा मालिकों को चूना लगा चुका है और उनसे कुल 4 लाख 39 हजार 226 रुपए ठग चुका था। इसके बारे में लुधियाना के एडीसीपी समीर वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी साझा की है और बताया है कि जब हमने इस आरोपी के खातों की चेकिंग की तो उसमें लगभग 3 खातों में 10 लाख 82191 रुपए की ट्रांजैक्शन हुई है जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News