Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, 03 मोटरसाइकिल एवं 04 मोबाइल फोन बरामद

फिल्लौर : फिल्लौर पुलिस ने एक पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से 03 मोटरसाइकिल, 04 मोबाइल फोन, 03 कैंची और 01 लोहे की रॉड बरामद की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उप पुलिस कप्तान सब डिवीजन फिल्लौर सरवन सिंह बल्ल (पीपीएस) ने बताया कि इंस्पेक्टर संजीव कपूर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक विशेष चेकिंग अभियान के दौरान गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जसकरन सिंह उर्फ ​​जस्सा (निवासी बछोवाल), कमल (निवासी मथुरापुरी), संजय कुमार (निवासी गारा रोड), रविंदर सिंह (निवासी बक्कापुर) और जतिंदर सिंह (निवासी कंग अराया) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी हथियारों का भय दिखाकर हाईवे पर लूटपाट करते थे और राहगीरों खासकर महिलाओं से मोबाइल फोन छीन लेते थे। उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे। नशे की लत पूरी करने के लिए उन्होंने मोटरसाइकिलें भी चुराईं।

पुलिस ने जांच के दौरान करीब 10 वारदातें ट्रेस की हैं। आरोपियों ने नवाशहर रोड पर पेट्रोल पंप लूटने का प्लान तैयार किया था, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धरदबोचा। मुकदमा क्रमांक 339 दिनांक 16.12.2024, धारा 399, 402 आई.पी.सी. के तहत पंजीकृत किया गया है। पुलिस रिमांड हासिल कर आगे की जांच की जा रही है।

Exit mobile version