फिरोजपुर/गुरुहरसहाय: फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर स्थित गुरुहरसहाय उपमंडल के गोलू का मोड़ के नजदीक शुक्रवार सुबह उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब पिकअप जीप सड़क पर खड़े कैंटर से जा टकराई। इस हादसे में पिकअप सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 से 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को जलालाबाद के सिविल अस्पताल और अति गंभीर रूप से घायलों को फरीदकोट मैडीकल कालेज में रैफर किया गया है। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है जिस कारण मृतकों की संख्या में भी बढ़ौतरी होने की संभावना है।
हादसा उस समय हुआ जब पिकअप जीप सवार करीब 25 से 26 लोग, जो वेटर का काम करते हैं, जलालाबाद में एक शादी समारोह में काम करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप जीप का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर खड़े एक कैंटर से सीधे जा टकराई। टक्कर में पिकअप जीप के परखचे उड़ गए और उसमें सवार लोग सड़क पर दूर-दूर तक जा गिरे। तेजी से गिरने से मौके पर ही 11 लोंगो की मौत हो गई। मृतकों में अधिकतर लोग गुरुहरसहाय और 2-3 लोग कस्बा ममदोट और उसके तहत पड़ते गांव लालचिया के रहने वाले हैं। मृतकों में 8 से 9 लोग मात्र 18 से 30 वर्ष तक की आयु के बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि हादसे का कारण पिकअप जीप में अधिक सवारियों का होना या फिर ड्राइवर को नींद आना तो नहीं था। फिलहाल पुलिस हादसे का कारण पिकअप जीप के तेज गति में होने को मान रही है। मृतकों की पहचान मुकेश कुमार वासी गुरुहरसहाय, चांद वासी गुरुहरसहाय, लखन वासी गुरुहरसहाय, जसवंत सिंह वासी गुरुहरसहाय, गोबिंद वासी गुरुहरसहाय, बग्गा सिंह वासी झाड़ वाला, विक्की वासी गुरुहरसहाय, सुखविंदर कस्बा ममदोट, मलकीत सिंह गांव लालचिया, रवि वासी गुरुहरसहाय, एक अन्य अज्ञात बताया जा रहा है।