Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद बठिंडा झीलों को पर्यटन के हब के रूप में विकसित करने की योजना बनाएंगे: तरुनप्रीत सिंह सौंद

चंडीगढ़। पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने पंजाब विधानसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि पंजाब में पर्यटन को प्रफुल्लित करने के लिए पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में ऐतिहासिक यादगारों और पर्यटन स्थलों की ऐतिहासिक महत्वता के मद्देनजर उनके संरक्षण और सौंदर्यीकरण के कई कार्य करवाये जा रहे हैं। यदि बठिंडा झीलों पर फूड हब बनाने या इस क्षेत्र को पर्यटन के लिए और प्रफुल्लित करने संबंधी जिला अधिकारियों की ओर से कोई प्रस्ताव प्राप्त होता है, तो पंजाब सरकार इसे पहल देगी।

विधायक जगरूप सिंह गिल के प्रश्न का उत्तर देते हुए तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि बठिंडा झीलों के सौंदर्यीकरण, पर्यटन के रूप में विकसित करने और फूड हब बनाने के लिए डिप्टी कमिश्नर बठिंडा से एक प्रस्ताव तैयार करवाकर संबंधित विधायक को पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग को भेजें ताकि इस पर आगे की कार्रवाई की जा सके।

इस अवसर पर स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि पंजाब दुनिया की सबसे सुंदर धरती है। यहां पर्वत, नदियां, झीलें और हर प्रकार का मौसम है। इसके अलावा, ऐतिहासिक किले हैं और धार्मिक महत्त्ता भी बहुत है। उन्होंने कहा कि इन सभी तथ्यों के मद्देनजर पंजाब में पर्यटन को प्रफुल्लित करने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की जानी चाहिए। इसके जवाब में तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि पर्यटन के मामले में पंजाब की धरती का कोई मुकाबला नहीं है और पंजाब सरकार पहले से ही कई परियोजनाओं पर काम कर रही है और भविष्य में इसे नई बुलंदियों पर ले जाया जाएगा।

Exit mobile version