PM Modi Punjab Rally : पीएम मोदी की रैली के बीच ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा PAP चौक, रूट किया डायवर्ट

ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने रैली के दौरान शहर से होशियारपुर, अमृतसर, लुधियाना और चंडीगढ़ की ओर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है।

जालंधर : पीएम मोदी की रैली के चलते आज पीएपी चौक बंद रहेगा, ट्रैफिक डायवर्ट करने को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से पीएपी चौक पर यातायात की अनुमति नहीं होगी। ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने रैली के दौरान शहर से होशियारपुर, अमृतसर, लुधियाना और चंडीगढ़ की ओर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। 24 मई को परिसर में आने वाले लोगों की भीड़ जुटने पर रूटीन ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा।

अनुमान है कि दोपहर 2 बजे से चौक से होकर दूसरे शहरों में जाने वाला सारा ट्रैफिक बंद कर दिया जाएगा। शहर से अमृतसर जाने वाले लोगों को या तो बिधिपुर गेट और मकसूदां बाईपास वाला पुराना रास्ता अपनाना होगा या फिर लंबा पिंड चौक से किशनपुरा चौक होते हुए अमृतसर हाईवे भी ले सकते हैं।

इसी तरह, लुधियाना जाने वाले लोगों को मैकडोनाल्ड से 66 फीट रोड या कैंट के भीतर से फगवाड़ा हाईवे लेना होगा और प्रवेश भी इसी रास्ते से किया जा सकता है। चंडीगढ़ पहुंचने के लिए सुभानपुर से काला संघ्या, नकोदर और फिर फगवाड़ा से चंडीगढ़ रोड तक जा सकते हैं। इन पॉइंट्स से भी जालंधर में प्रवेश लिया जा सकता है। वहीं, अंदर आने वाले लोगों को गाइड करने के लिए साइनबोर्ड भी लगाए गए हैं, ताकि ग्राउंड तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।

इसके अलावा जिन प्वाइंटों से डायवर्जन दिया जाना है, वहां पुलिस ने बैरिकेड्स लगा रखे थे, ताकि किसी भी समय डायवर्जन दिया जा सके। एडीसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर ने लोगों से अपील की है कि वे 24 मई को डायवर्ट रूट का इस्तेमाल करें ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।

- विज्ञापन -

Latest News