बटाला: बटाला शहर में अपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है परन्तु पुलिस प्रशासन इन वारदातों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहा है, जिसके चलते समाज विरोधी तत्वों के हौंसले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं। इन विचारों का प्रगटावा पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरसिमरन सिंह हीरा वालिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक नेता की लड़की को एक नौजवान तंग परेशान करता था जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को की थी परन्तु कई दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा उक्त नौजवान के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान उक्त नौजवान ने उक्त भाजपा नेता के घर में दाखिल होकर घर में पड़े सामान की तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा कि इस संबंधी उनके द्वारा थाना सिटी की पुलिस को शिकायत दर्ज करवा कर उक्त नौजवान के विरुद्ध केस दर्ज करके उसको गिरफ्तार करने की मांंग की थी परन्तु इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा उक्त नौजवान को गिरफ्तार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि उक्त भाजपा नेता द्वारा हिम्मत करके उक्त नौजवान को काबू करके पुलिस के हवाले किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन लोगों की जान माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह सेे नाकाम रहा है। इस अवसर पर राकेश ठेकेदार ओ.बी.सी मोर्चा जिला अध्यक्ष, पंकज शर्मा भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष, अमन खीवा, गोल्डी, शिव सानन, नीरज ढोल्ला, आंशु हांडा, अमनदीप सिंह, संदीप बावा, मंगल दास आदि उपस्थित थे।