मोगा(दिलीप कुमार): नशे के खिलाफ जंग के तहत पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आज एडीजीपी और डीआईजी ने मोगा में लोगों से मुलाकात की और नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए देर रात चेकिंग अभियान चलाया।
दुकानदार मनिंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ बहुत अच्छा कदम उठा रही है और ट्रैफिक को भी नियंत्रित कर रही है ताकि किसी को आने जाने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है।
ट्रैफिक इंचार्ज खेम चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के खिलाफ जंग के तहत चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बदमाशों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह नाकेबंदी कर तलाशी ली गई। साथ ही उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी दी कि वे नशा बेचना बंद कर दें या पंजाब छोड़ दें, नहीं तो उन्हें जेलों में बंद कर दिया जाएगा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।