विज्ञापन

पुलिस व ड्रग कंट्रोल अधिकारियों ने मैडीकल स्टोरों का किया निरीक्षण

पठानकोट: पठानकोट पुलिस की ओर से युद्ध नशेयां विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान नशा तस्करों,मेडिकल नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। ड्रग कंट्रोल अधिकारी व पुलिस अधिकारियों की ओर से पुलिस पार्टी सहित जिला पठानकोट के सब डिवीजन सिटी के 2,सब डिवीजन देहाती के एरिया.

- विज्ञापन -

पठानकोट: पठानकोट पुलिस की ओर से युद्ध नशेयां विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान नशा तस्करों,मेडिकल नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। ड्रग कंट्रोल अधिकारी व पुलिस अधिकारियों की ओर से पुलिस पार्टी सहित जिला पठानकोट के सब डिवीजन सिटी के 2,सब डिवीजन देहाती के एरिया में 3, धारकलां एरिया में 6 मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुजानपुर क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाई बरामद की गई। जानकारी देते एसएसपी दलजिंद्र सिंह ढिल्लों ने बताया कि नशा तस्करों व नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए पुलिस की ओर से क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान स्टोरों पर प्रतिबंधित दवाई की विक्री के संबंध में चेकिंग की गई । बताया कि सुजानपुर के एक मेडिकल स्टोर से प्रेगाबालिन की 78 टेबलेट बरामद की गई जो कि प्रतिबंधित है। बताया कि ड्रग कंट्रोल अधिकारी रोहित शर्मा की ओर से उक्त दवाई कब्जे में लेकर संबंधी मेडिकल स्टोर के मालिक पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया कि नशे की तस्करी करने,बेचने वालों व गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी। कहा कि मेडिकल नशा करने व बेचने वालों की जानकारी पुलिस से सांझा करने वाले की सुचना को गुप्त रखा जाएगा।

Latest News