Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पुलिस ने नकली शराब बेचने वाले गिरोह के 10 आरोपी किए गिरफ्तार

डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर आईपीएस ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पुलिस ने दिड़बा, सुनाम और चीमा के क्षेत्रों में नकली शराब की बिक्री को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नकली शराब और नकली शराब के निर्माण और लेबलिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले अन्य उपकरणों की एक बड़ी बरामदगी की गई। मामले की गहनता से जांच की गई और मनप्रीत सिंह उर्फ मनी पुत्र अमरीक सिंह और सुखिवंदर सिंह उर्फसुखी पुत्र अवतार सिंह दोनों निवासी गांव गुजरां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

उक्त मामले की जांच के दौरान आरोपी मनप्रीत सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरलाल सिंह पुत्र मेवा सिंह निवासी उभावाल और इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड हरमनप्रीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव तीपुर, पटियाला को गिरफ्तार कर लिया गया। भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की गई। और इस नकली शराब के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली अन्य सामग्री भी बरामद की गई। दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या 10 हो गई है।

पकड़े गए इन दोनों आरोपियों की पहचान मंगल पुत्र चन्ना राम निवासी टिब्बी रविदासपुरा, सुनाम और वीरू सैनी पुत्र स्वर्गीय पुन्नू सैनी निवासी वार्ड नंबर 3 सुनाम के रूप में हुई है। जांच में पाया गया कि उपरोक्त वीरू सैनी ने सोमा कौर (पहले से गिरμतार आरोपी) से 4 पेटी नकली शराब खरीदी और 2 पेटी मंगल सिंह को बेच दी और शेष दो पेटी इलाके के आम लोगों को बेच दी। मंगल सिंह ने उपरोक्त दो कार्टन नकली शराब को टिब्बी रविदासपुरा, सुनाम क्षेत्र में आम जनता को बेच दिया।

Exit mobile version