विज्ञापन

जगरांव में पुलिस ने 2 महिलाओं को 100 नशीली गोलियों के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों से 100 नशीली गोलियां बरामद कर थाना सिधवां बेट में मामला दर्ज कर लिया है।

जगरांव: पंजाब के जगरांव में नशा तस्करी के धंधे में संलिप्त महिलाओं ने जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद फिर से नशा तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब दोनों नशीली गोलियां बेचने जा रही थीं। पुलिस ने आरोपियों से 100 नशीली गोलियां बरामद कर थाना सिधवां बेट में मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपियों की पहचान सिमरनजीत कौर उर्फ ​​सीमा और प्रेमो बाई निवासी खोलिया वाला पुल मलसिया बझान सिधवां बेट के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए थाना सिधवां बेट के एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त करते हुए गांव गिद्दड़विड़ी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि नशा तस्करी के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आई दोनों महिलाओं ने अपनी आदतों में कोई बदलाव नहीं किया।

आरोपियों ने फिर से नशा तस्करी का धंधा शुरू कर दिया और आसपास के इलाकों में नशा सप्लाई करना शुरू कर दिया। इस समय भी दोनों आरोपी महिलाएं नशीले पदार्थ लेकर बेचने के लिए अपने घरों से निकली हैं और गांव मलसिया बझाण से मेन जीटी रोड सिधवां बेट से होते हुए किशनपुरा चौक की तरफ आ रही हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर आरोपी महिलाओं को काबू कर लिया।

इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से 100 नशीली गोलियां बरामद कर थाना सिधवां बेट में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी महिलाओं के खिलाफ सिधवां बेट में वर्ष 2023 में नशीले पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज हुआ था। इसके चलते दोनों आरोपी महिलाएं जेल में बंद थीं। कुछ समय पहले ही दोनों आरोपी महिलाएं जमानत पर जेल से बाहर आई थीं।

Latest News