Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पैलेस के बाहर हवाई फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने 2 युवकों को हथियारों समेत किया गिरफ्तार

सुल्तानपुर लोधी: पैलेस के बाहर हवाई फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया है। थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस की ओर से दर्ज की गई FIR नं 347 के अनुसार पुलिस पार्टी गश्त कर रही थी तो इस दौरान पुलिस को किसी मुखबिर ने सूचना दी कि लोहियां रोड पर स्थित सफरी इंटरनेशनल पैलेस में हरमनजीत सिंह उर्फ बाबा पुत्र तरलोक सिंह निवासी गांव चक्क पत्ती बाल्लू बहादुर, परमजीत सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी बाऊपुर के पास नजायज पिस्टल है। वह निजी पैलेस में हवाई फायरिंग कर रहे हैं।

मौके पर एएसआई बलदेव सिंह पुलिस पार्टी समेत पहुंचे और एक नौजवान ने अपना पिस्टल आकाश की ओर ताना हुआ था। इसके साथ ही दूसरे नौजवान के हाथ में पकड़ा हुआ था। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हरमनजीत सिंह उर्फ बाबा पुत्र तरलोक सिंह निवासी गांव चक्क पत्ती बाल्लू बहादुर, परमजीत सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी बाऊपुर बताया। परमजीत के पास से पिस्टल बरामद कर कर पुलिस ने जांच की तो उसमें 1 रौंद चला हुआ था। जबकि 5 रौंद पुलिस ने बरामद किए हैं। जब दूसरे नौजवान का पिस्टल बरामद कर कर पुलिस ने जांच की तो उसमें 10 रौंद बरामद हुए।

थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि दोनों युवकों से 15 कारतूस 2 पिस्टल व 2 मैगजीन बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर थाना सुल्तानपुर लोधी में मुकदमा नंबर 347 विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

 

 

 

 

 

Exit mobile version