नकोदर में कपड़ा व्यापारी हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ़्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि इन गिरफ़्तार हुए लोगो से एहम जानकारी मिल सकती है। आपको बतादें कि पिछले दिनों नकोदर स्थित कपड़ा व्यापारी की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में एक पुलिस कर्मी की मौत भी हो गई थी। दुकानदार को 2 महीने पहले से जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी और 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी। धमकी मिलने के बाद शिकायत करने पर दुकानदार को सुरक्षा भी दी गई थी। लेकिन उनके बावजूद कपड़ा व्यापारी की गोलिया मार कर हत्या कर दी गई ।