Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पुलिस ने सर्च आप्रेशन चलाकर 19 संदिग्धों को हिरासत में लिया

बठिंडा: आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए मद्देनजर पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के अभियान के तहत जिले में कासो आप्रेशन चलाया गया। इस तलाशी अभियान का नेतृत्व एसपी सिटी नरेंद्र सिंह ने किया। इस सर्च आपरेशन में एक एसपी, 6 डीएसपी. व थानों के एसएचओ मौजूद रहे। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि जिले में शरारती तत्वों और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बठिंडा पुलिस की अलग-अलग सब-डिविजनों सिटी-1, सिटी-2 की पुलिस टीमें अप्रत्याशित रूप से सुबह सुबह-सुबह बठिंडा के ग्रामीण इलाके में विभिन्न संदिग्धों के घरों में तलाशी अभियान चलाया गया।

इस सर्च आपरेशन के दौरान सब-डिवीजन सिटी-1 के एरिया से 19 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और एक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा सब डिविजन बठिंडा ग्रामीण के एरिया से 2 मोटरसाइकिल जब्त किए गए। बठिंडा पुलिस ने नशे की लत को रोकने के लिए पुलिस का साथ देने की अपील की व पुलिस युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकालने के लिए गांवों/शहरों और कस्बों में नशा विरोधी जागरूकता सैमीनार आयोजित करके युवाओं को खेलों से जोड़ने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version