Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पाठी सिंह और जेई के साथ लूट करने वाले लुटेरे का पुलिस ने किया एनकाऊंटर, गोली लगने से एक घायल

अमृतसर: लुटेरों ने सचखंड श्री हरि मंदिर साहिब में पाठी सिंह की ड्यूटी करने वाले और जेई के साथ लूट की वारदाते हुई थी। थाना बी डिवीजन की पुलिस द्वारा इन वारदातों को ट्रेस कर लिया गया है। दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों लुटेरे तरंन तारन के निकले हैं । पुलिस द्वारा लवप्रीत सिंह और विक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार किया था इस मामले में आरोपियों द्वारा वारदातों में प्रयोग किया गया पिस्टल मेहता रोड पर वल्ला फाटक वाले पुल के नीचे जमीन में दबाकर रखा गया था। मंगलवार की सुबह को इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह की अध्यक्षता में पुलिस टीम आरोपियों को लेकर वहां पर पहुंची और एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद कर लिए।

जब पुलिस पार्टी वापस लौट रही थी तो आरोपी विक्रमजीत सिंह ने एएसआई हरनेक सिंह से सरकारी पिस्टल छीनकर पुलिस पर हमले का प्रयास किया पुलिस द्वारा तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। गोली लगने से विक्रमजीत सिंह घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। यह जानकारी पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर द्वारा दी गई है। उन्होंने अपनी टीम के साथ मंगलवार सुबह एनकाउंटर वाली जगह का दौरा किया और अपनी टीम की बहादुरी की प्रशंसा कीहै। आरोपी के खिलाफ थाना मकबूलपुरा में पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के प्रयास के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

नरेंद्र सिंह निवासी नामदेव कॉलोनी सुल्तानविंड रोड में पुलिस को बताया कि वह सोमवार की रात को 2:00 बजे अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकले। घर से थोड़ी ही दूर पहुंचे थे के एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लुटेरों ने उन्हें घेर लिया। पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। उनसे मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गए। पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है। थाना बी डिवीजन की पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मनीत सिंह जेई निवासी प्रताप नगर के साथ सुबह के समय लूट की वारदात हुई। मनीत सिंह 21 मार्च की सुबह 3:00 बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर पैदल अपने घर जा रहा था। लूटेरों ने उन्हें गुरुद्वारा सिंह सभा के नजदीक घेर लिया। उनसे मोबाइल फोन और पर्स लूट लिया। थाना बी डिवीजन में केस दर्ज किया गया।

इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए लुटेरों की पहचान की। छापामारी करते हुए विक्रमजीत सिंह उर्फ पिंटू निवासी गली मिस्जद वाली मोहल्ला रोडूपुरा जिला तरनतारन और लवप्रीत सिंह और लव निवासी नजदीक बाबा फरीद स्कूल काजी कोर्ट रोड तरंन तारन को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी विक्रमजीत सिंह के खिलाफ पहले भी अमृतसर सिटी में तीन केस दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों से लूट का मोबाइल फोन, एक एिक्टवा और मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया। इसके अलावा गांव वल्ला से लूटा गया एक आईफोन भी बरामद किया गया।

आरोपियों ने बताया कि वारदातों को जिस पिस्टल के साथ अंजाम दिया था वह मेहता रोड पर सब्जी मंडी वल्ला के नजदीक छुपा कर रखी है। पुलिस पार्टी पिस्तौल बरामद करने के लिए लवप्रीत सिंह और उसके साथी को लेकर वहां पर पहुंची। पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद करने के बाद जब वापस लौट रहे थे तो लवप्रीत सिंह ने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। उसे उल्टी आ रही है। जैसे ही पुलिस ने गाड़ी रोककर लवप्रीत सिंह को बाहर निकाला तो विक्रमजीत सिंह ने एएसआई हरनेक सिंह से पिस्तौल छीनकर पुलिस पर हमले का प्रयास किया। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए गोली चलाई गई। जिससे विक्रमजीत सिंह घायल हो गया है।

Exit mobile version