पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 24 घंटे के अंदर ट्रक सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस को 24 घंटे के अंदर ट्रक अपहरणकर्ताओं को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

अमृतसर(सुनील खोसला): पुलिस को 24 घंटे के अंदर ट्रक अपहरणकर्ताओं को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। अमृतसर पुलिस कमिश्नर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने ट्रक अपहरणकर्ताओं को गिरफ्ताए कर लिया। दरअसल आपको बता दे कि ये मामले ट्रक ड्राइवर मीता सिंह निवासी जोगी मोहल्ला मलोट, जिला श्री मुतकसर साहिब के बयान पर दर्ज किए गए थे की वह पिछले कुछ समय से मलोट निवासी सुनील कुमार मिड्डा के ट्रांसपोर्ट बाला-जी ट्रांसपोर्ट (बीटीसी) का इस्तेमाल कर रहा था।

ड्राइवर के रूप में कार्य करते हुए एक वर्ष *दिनांक 12-04-2024 समय 10:00 बजे वह और कंडक्टर राणा सिंह निवासी जिला श्री मुक्तसर साहिब, ट्रक संख्या आरजे-07-जीबी-3265 मार्का असोक लीलैंड 12 चक्की, खारा शहर बीकानेर, राजस्थान 30 टन से काले चने 600 बोरे (50 किलोग्राम) कुल वजन 300 क्विंटल, कीमत 20 लाख रुपए ट्रक में लादकर अमृतसर के लिए रवाना हुए।15 अप्रैल को सुबह 09.30 बजे सुबह क्रिएब प्रिंस कोल्ड स्टोर, तरनतारन रोड, अमृतसर पहुंचे और उनसे पहले 02 अन्य ट्रक वहां खाली हो रहे थे।

शाम को बारिश होने पर उन्होंने ट्रक को पुल कोट मिट सिंह के नीचे खाली जगह पर खड़ा कर दिया। शाम करीब 06:30 बजे वे गोदाम पर गये और गाड़ी खाली करने के बारे में पूछा तो गोदाम वाले ने कहा कि बारिश हो रही है और हम कल सुबह गाड़ी खाली कर देंगे। इसके बाद रात करीब 9 बजे ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर ने खाना खाया और ट्रक में ही सो गए। उन्होंने ट्रक की एक खिड़की थोड़ी सी खोल दी थी ताकि मच्छर मारने के लिए इस्तेमाल होने वाले कछुए छाप का धुआं बाहर आ जाए।

दिनांक 16-04-2024 को समय 01.00 बजे प्रातः 04/05 अज्ञात युवक ट्रक में तेजधार हथियार लेकर घुस गये और ट्रक के अन्दर ही चालक व परिचालक दोनों का गला घोंट कर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर ट्रक की चाबी छीन ली। अज्ञात युवक ने ट्रक को स्टार्ट कर तरन-तारन रोड से झबल रोड तक ले गए और वे ड्राइवर और कंडक्टर को पीटते रहे। लेकिन पुलिस ने पांच से एक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वही उनके एक साथी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने कहा कि उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इनकी उम्र करीब 20 से 24 साल है। इनमें से गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​साजन पर पहले भी मोगा में केस दर्ज है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उनके पास 30 टन काले चने सहित एक ट्रक ब्रांड असोक लीलैंड-2012, नंबर आरजे-07-जीबी-3265, घटना के समय इस्तेमाल की गई कार ऑल्टो रंग काला और 01 टूथपिक है। 01 किर्च और 01 मोबाइल फोन उन्होंने बताया कि इन्हें माननीय अदालत में पेश कर इनका रिमांड हासिल करने से और भी खुलासे होने की संभावना है।

- विज्ञापन -

Latest News