Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमृतसर में पुलिस कर रही आराम, दूसरी और ट्रैफिक जाम से लोग परेशान

अमृतसर: महानगर अमृतसर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम होने से आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। भले ही इस समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं और शहर के कई अहम चौक चौराहों पर पुलिस कर्मियों की पक्के तौर पर तैनाती भी की गई है परंतु अधिकारियों को अपनी ड्यूटी पर तैनाती की फोटो खींच कर भेजने के पश्चात् कुछ पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी से कोताही बरतते हैं व ड्यूटी स्थल के पास आराम करते दिखाई देते हैं जिसके कारण सड़कों पर ट्रैफिक बेलगाम हो जाता है व लंबे-लंबे जाम में लोग फंस जाते हैं। उक्त तस्वीरें शेरांवाला गेट से श्री हरिमंदिर साहिब जाते हैरीटेज स्ट्रीट के पास की हैं जहां एक तरफ पुलिस कर्मी की तैनाती न होने के कारण जाम लगा हुआ है, वहीं सड़क के बीचों-बीच सवारी बिठाने के लिए ई-रिक्शा खड़े हैं। इसके अलावा ड्यूटी को छोड़ पुलिस कर्मी आराम फरमा रहे हैं।

Exit mobile version