Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पुलिस द्वारा समाज विरोधी तत्त्वों के विरुद्ध की जा रही है सख्त कार्रवाई: SP Gurpreet Singh Gill

बटाला: बटाला पुलिस ने 5 अवैध पिस्टलों, मैगजीन व 6 जिंदा राऊंद सहित लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंधी पुलिस लाइन बटाला में की गई प्रैस कान्फ्रैंस को संबोधित करते हुए एस.पी इनवैस्टीगेशन गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि एस.एस.पी बटाला अश्विनी गोटियाल के दिशा निर्देशों के तहत पुलिस द्वारा समाज विरोधी तत्त्वों के विरुद्ध विशेष मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसी श्रृंखला के तहत उनके नेतृत्व में डी.एस.पी-डी बटाला, इंचार्ज सी.आई.ए स्टाफ बटाला दलजीत सिंह पड्डा और थाना कादियां के एस.एच.ओ सुखराज सिंह पर अधारित विभिन्न टीमें बना कर समाज विरोधी तत्त्वों के विरुद्ध विशेष आप्रेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आप्रेशन को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने गांव अम्मोनंगल में से नाकाबंदी दौरान लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 व्यक्तियों को काबू करके उनके पास से अवैध हथियारों की भारी खेप बरामद की।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उक्त व्यक्तियों से 5 अवैध पिस्टल 32 बोर सहित मैगजीन तथा 6 जिंदा राऊंद बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी शाहबाद और साजन मसीह निवासी दीवानीवाल खुर्द के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस केस में इनके 3 और साथियों को भी नामजद किया है। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति यह हथियार इंदौर मध्य प्रदेश से लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार करके माननीय अदालत से इनका रिमांड हासिल किया गया है और इनसे और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि गुरप्रीत सिंह के विरुद्ध पहले भी थाना रंगड़ नंगल में एन.सी.पी.एस एक्ट के तहत केस दर्ज है जबकि साजन मसीह के विरुद्ध मुकद्दमा नं. 148 धारा 379-बी , 34 आई.पी.सी व आर्मज एक्ट थाना सदर और मुकद्दमा नं. 21 धारा 379, 473 आई.पी.सी व आर्मज एक्ट के तहत थाना सेखवां में दर्ज है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा समाज विरोधी तत्त्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे किया जा रहा है और पुलिस प्रशासल लोगों की जान माल की रक्षा हेतु वचनबद्ध है।

Exit mobile version