Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लुधियाना में हुई 25 लाख की लूट मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, पेट्रोल पंप के कर्मचारी ही निकले लुटेरे

लुधियाना के लाडोवाल इलाके में बीते दिन एक पेट्रोल पंप के मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर से करीब 25 लाख रुपये की लूट के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने असिस्टेंट मैनेजर और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूटी गई रकम 23,41,150 रुपये की नकदी भी बरामद कर ली है।

पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल और डीसीपी देहाती जसकिरनजीत सिंह तेजा ने बताया कि सागर विज और जतिंदर सिंह उर्फ ​​जतिन पहले भी उक्त पेट्रोल पंप पर काम कर चुके हैं और उन्हें बैंक में जमा होने वाली रकम के बारे में पूरी जानकारी थी। वहीं असिस्टेंट मैनेजर मलकीत सिंह उर्फ ​​सोनू घटना के वक्त अपने मैनेजर के साथ थे। गत दोपहर करीब सवा तीन बजे ढोलेवाल के पास स्टेट बैंक शाखा के बाहर मोटरसाइकिल सवार सागर विज और जितेंदर ने उक्त रकम से भरा बैग छीन लिया और भाग गए। लेकिन जांच के दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और लूटी गई रकम भी बरामद कर ली।

 

Exit mobile version