Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Breaking: स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल की पुलिस ने 15 किलो हैरोइन सहित 3 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

बटाला (रमेश नोना): स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल अमृतसर की पुलिस ने थाना डेरा बाबा नानक के अंतर्गत आते गांव हरूवाल से 3 व्यक्तियों को 15 किलो हैरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध जानकारी देते हुए इंस्पैक्टर इन्द्रबीर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार, डी.जी.पी पंजाब गौरव यादव व ए.आई.जी अमृतसर के दिशा निर्देशों के तहत पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध विशेष मुहिम चलाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि गुरपिन्द्र सिंह उर्फ भिंदा, नरिन्द्र सिंह व रणजोध सिंह उर्फ जोधा तीनों निवासी गांव हरूवाल जो कि हैरोइन के धंदे में काफी सरगर्म हैं, जिनके पाकि समगलरों के साथ काफी नजदीकी संबंध हैं।

उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त व्यक्तियों ने विगत रात्रि हैरोइन की एक बड़ी खेप ड्रोन के माध्यम से पाकि समगलरों के साथ राबता कायम करके हिंद पाकि सीमा के समीप स्थित गांव हरूवाल में अपनी मोटर पर गिराई है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस पार्टी ने उक्त तीनों व्यक्तियों को गांव हरूवाल से 15 किलो हैरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार उनके विरुद्ध स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल अमृतसर में मुकद्दमा नंबर 28 दर्ज कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा उक्त तीनों व्यक्तियों को बटाला की अदालत में पेश करके उनका 3 दिन का रिमांड हासिल किया गया है तांकि उनसे और खुलासे हो सकें।

Exit mobile version