Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CP कुलदीप चहल की बड़ी कार्रवाई, कैदी लक्की संधू को शादी दिखाने वाले पुलिस अधिकारी किए सस्पेंड

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने कैदी सर्वोत्तम सिंह उर्फ ​​लक्की संधू को मुबारक पार्क पैलेस, गांव हिस्सोवाल, नजदीक सुधार टोल टैक्स, मुलानपुर, रायकोट रोड पर शादी की पार्टी में ले जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने कार्रवाई करते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को 10 दिसंबर को निलंबित कर दिया।

बता दें कि 8 दिसंबर को पुलिस लाइन लुधियाना ने पीजीआई चंडीगढ़ से सर्ववतम सिंह उर्फ ​​लक्की संधू की जांच के लिए थानेदार मंगल सिंह और सहायक थानेदार कुलदीप सिंह की एक गार्ड को भेजा, लेकिन यह गार्ड कैदी सर्ववतम सिंह उर्फ ​​लक्की संधू को शादी की पार्टी में ले गए।

इसके अलावा उक्त कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। हवालाती सर्वोत्तम सिंह उर्फ ​​लक्की संधू को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर करने वाले जेल चिकित्सा अधिकारी की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

Exit mobile version