विज्ञापन

बलाचौर गोलीकांड में पुलिस ने दो अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ किया मामला दर्ज

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह करनाल (हरियाणा) में पहले एक रेस्तरां चलाता था लेकिन काम फेल होने के चलते आजकल उसके पास कोई कार्य नहीं है इसलिए वह भी

बलाचौर: बुधवार की शाम 6:30 बजे के करीब बलाचौर के गांव गढ़ी कानूनगो समीप कार सवार युवक की गोलियां मारकर हुई हत्या के आरोप में पुलिस ने बाइक सवार दो अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 302 व आर्म एक्ट तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में गांव जट्टपुर (हरियाणा करनाल) निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह ने बताया कि वह बुधवार की दोपहर 1:30 बजे के करीब अपने गांव से अपने मामा रतनदीप सिंह पुत्र जगीर सिंह की कार नंबर (एच आर 05-बीजैड-4505) में सवार होकर बलाचौर की तरफ आया था। क्योंकि उसके मामा रतनदीप सिंह ने उसे फोन कर बताया था कि उसने बलाचौर से किसी व्यक्ति से पैसे लेने जाना है, इसलिए वह भी उसके साथ बलाचौर की तरफ चलें।


शिकायतकर्ता ने बताया कि वह करनाल (हरियाणा) में पहले एक रेस्तरां चलाता था लेकिन काम फेल होने के चलते आजकल उसके पास कोई कार्य नहीं है इसलिए वह भी अपने मामा के साथ कार में सवार होकर बलाचौर की तरफ आ गया। कार उसका मामा रतनदीप सिंह चला रहा था और वह उसके साथ वाली सीट पर बैठा था। जब वह बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे बलाचौर स्थित मैकडी समीप पहुंचे तो उसके मामा ने पैसे देने वाले व्यक्ति को फोन किया। जिसने कहा कि वह उस स्थान से थोड़ा आगे आ जाएं और वह दोनों करीब 6:40 बजे कार सहित आगे की तरफ एक ढाबे समीप पहुंच गए। यहां बाइक पर सवार दो युवक पहले से ही मौजूद थे और उन्होंने उसे इशारा कर अपनी तरफ बुला लिया।

वह खुद कार से नीचे उतर कर बाइक सवार युवकों के पास पहुंच गया और एक युवक उससे बातें करने लगा जबकि दूसरा धीरे-धीरे कार में सवार उसके मामा की तरफ बढ़ गया।शिकायतकर्ता ने बताया कि देखते ही देखते उस युवक ने कार चालक की दूसरी तरफ वाली खिड़की खोल ली और उसके मामा पर गोलियां चला दीं।

गोलियों की आवाज सुन वह भागकर कार समीप पहुंचा और उसने देखा कि उसके मामा रतनदीप सिंह की मृत्यु हो चुकी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि हमलावर बाइक सवार दोनों युवक उसका व उसके मृतक मामा का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए।

Latest News