Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बाहर के सूबों से आ रही शराब वं लाहन को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष मुहिम की शुरू

बरनाला: जिला बरनाला में लोग सभा मतदान के मद्देनजर जिला बरनाला के डिप्टी कमिशनर-कम-जिला चुनाव अफसर श्रीमती पूनमदीप कौर के दिशा निर्देसो और एस. एस. पी. संदीप मलिक के सहयोग के साथ आबकारी अफसर, बरनाला नवजोत सिंह की तरफ से बाहर के सूबों से समग्गल होकर आ रही शराब और लाहन रोकनो के लिए एक विशेष मुहिम चलाई गई है। इसके अंतर्गत आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की सांझी टीमों का गठन किया गया है।

इन टीमों की तरफ से जिले में नाके लगा कर और जिन इलाको में अवैध शराब की आमद होने और बाहर के राज्यों से समग्गल होकर आई शराब की बिक्री की संभावना है, की चैकिंग की जा रही है। इसके अलावा इन टीमो की तरफ से जिले के खाली गोदाम, शैलर, ढाबे और अन्य स्थानों जहां शराब को संचित किया जा सकता हो की छापेमारी की जा रही है।

इस दौरान इन टीमों की तरफ से चुनाव अचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक 168 बोतलें देसी शराब, 320 लीटर लाहन व 341 लिटर अवैध शराब की रिकवरी की गई है व 14 व्यक्तियो पर आबकारी एक्ट अधीन मुकदमे दर्ज किये गए हैं। यहां यह भी यकीनी बनाया जा रहा है कि आबकारी विभाग के मुख्य दफ्तर की तरफ से पंजाब राज चुनाव कमीशन और जिला प्रशासन की तरफ से जारी हिदायतों का उल्लंघन न की जाये। इसके अलावा आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की तरफ से अपील की गई है कि अगर कोई व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री करता है जां बनाता है तो उस बारे जानकारी दी जाए।

Exit mobile version