Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सांसद कि पत्नी के पोस्टरों पर पोती कालिख, लगाया गोबर, कार्यकर्ताओं में आक्रोश

गिद्दड़बाहा: पंजाब में 4 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर माहौल गर्माया हुआ है। उम्मीदवारों ने नामांकन भर दिए है। सभी पार्टिया उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने में लगी हुई है। गिद्दड़बाहा सीट पर होने वाला उपचुनाव हर पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। हर उम्मीदवार की किस्मत दांव पर है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार अमृता वडिंग और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष, लुधिआना से सांसद और उनके पति की पोस्टरों पर लगी तस्वीरों पर कालिख और गोबर लगा दिया गया। इससे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

गिद्दड़बाहा उपचुनाव में भाजपा के ओर से मनप्रीत बादल,आम आदमी पार्टी की ओर से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों और कांग्रेस की तरफ से अमृता वड़िंग ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। शिरोमणि अकाली दल ने उपचुनावों में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे है। इस हिसाब से तीनों प्रमुख पार्टियों में यह मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है।

बता दें की गिद्दड़बाहा सीट बादल परिवार का गढ़ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल 5 बार यहाँ से विधायक रह चुके है। उन्होंने अपना पहला चुनाव भी यहीं से लड़ा था। भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल भी यहां से 4 बार विधायक रह चुके है। सांसद बनने से पहले कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वडिंग के पति और मौजूदा सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग भी यहां से विधायक रहे है।

Exit mobile version