Posters Vice Chancellor Missing : सेक्युलर यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (सैफी) ने पंजाबी यूनिवर्सिटी में ‘वाइस चांसलर लापता’ के पोस्टर लगाए गए, जिसके बाद सैफी के मुख्य प्रवक्ता यादविंदर सिंह यादु ने कहा कि पिछले 6 महीने से यूनिवर्सिटी में कोई स्थायी कुलपति नहीं है, जिससे छात्र अपनी समस्याओं से परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की सीनेट को खत्म किया जा रहा है, उसी तरह पंजाब की यूनिवर्सिटीज को भी निशाना बनाया जा रहा है।
सैफी की विवि इकाई के अध्यक्ष नरदान सिंह सरा ने कहा कि छात्रों की समस्याएं सुनने वाले प्रशासनिक अधिकारियों का व्यवहार बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी के विभागों में नियमित प्रोफेसरों के दो-तिहाई पद खाली हैं और पिछले तीन महीनों से सर्टिफिकेट और डिग्री प्रिंटिंग पेपर खत्म हो गए हैं, जिससे पंजाब सरकार के शिक्षा मॉडल को देखा जा सकता है।
नरदान सिंह सरा ने कहा कि हम पंजाब में रुचि रखने वाले सभी छात्रों और संगठनों से अपील करते हैं कि वे एक साथ आएं और पंजाब के विश्वविद्यालयों को बचाएं। इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष दारा सिंह, महासचिव साहिल बंसल, सुपिंदर सिंह, गुरसरताज वीर सिंह, ऋषभ सिंह, सिमरनजीत सिंह, जशनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।