Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पावरकॉम के ठेका कर्मियों ने सोमवार से समूचे पंजाब में हड़ताल पर जाने का किया ऐलान

लुधियाना: जालंधर बाईपास रोड पर ड्यूटी के दौरान बिजली मरम्मत कर रहे ठेका मुलाजिम विजय कुमार (26) को करंट लगने का मामला तूल पकड़ गया है। इस हादसे के लिए मुलाजिम एक्सईएन रैंक के अधिकारी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लुधियाना सिटी सैंटर डिवीजन तथा आसपास इलाकों में कार्यरत मुलाजिमों ने शनिवार को भी काम छोड़कर हड़ताल जारी रखी। हालांकि चीफ इंजीनियर इंद्रपाल शनिवार दोपहर हड़ताली कíमयों की बात सुनने पहुंचे लेकिन मुलाजिम एक्सईएन के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है कि अगर कार्रवाई न की गई तो सोमवार सुबह 6 बजे से समूचे पंजाब में ठेका कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे।


मुलाजिम नेताओं के मुताबिक जालंधर बाईपास रोड पर विजय कुमार बिजली की मुरम्मत करते समय करंट की चपेट में आ गया था। घटना के वक्त एरिया एक्सईएन मौके पर मौजूद थे लेकिन उसे अस्पताल पहुंचाने में मदद करने की बजाय वह वहां से चलते बने। मुलाजिम नेताओं का कहना है कि विजय कुमार इस समय अपोलो अस्पताल में उपचाराधीन है, जहां पर वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। मुलाजिम नेताओं का कहना है अधिकारी ठेका कर्मियों से जोर-जबरदस्ती के साथ काम ले रहे हैं। विजय कुमार के साथ हुआ हादसा पावरकॉम के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है, जो मुलाजिमों को सेफ्टी किट मुहैया नहीं करवाते।

उलटा हादसा होने पर मुलाजिम की मदद करने की बजाय मौके से भाग खड़े होते हैं। मुलाजिम नेताओं के अनुसार चीफ इंजीनियर शनिवार को सिटी सैंटर डिवीजन में कर्मचारियों की हड़ताल खत्म करवाने के लिए पहुंचे थे, परंतु कर्मियों ने एकमत होकर एक्सईएन के खिलाफ ड्यूटी में कोताही बरतने तथा विजय के परिवार को आíथक मदद देने की मांग की है। यह भी अल्टीमेटम दिया है कि अगर सोमवार सुबह 5 बजे तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो 6 बजे से पूरे पंजाब में कार्यरत ठेका कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे।

Exit mobile version