Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्रताप बाजवा बोले ‘आप विधायक मेरे संपर्क में’, AAP का पलटवार कहा- ‘बाजवा खुद भाजपा के संपर्क में हैं’

पंजाब विधानसभा के नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Bajwa) और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग शुरू हो गई है। जहां बाजवा ‘आप विधायक मेरे संपर्क में’ वाला बयान दे रहे हैं। उनका दावा था कि आप के 32 विधायकों के साथ कांग्रेस सरकार बनाने के बहुमत के करीब पहुंच जाएगी। हालांकि उसके बाद एक विधायक भी आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल नहीं हुआ लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने बाजवा पर पलटवार किया और कहा कि बाजवा खुद भाजपा के संपर्क में हैं।

‘आप’ विधायक हमारे पास एडवांस बुकिंग करवा रहे : बाजवा
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कई विधायक उनके संपर्क में है, जो हमारे पास अगले चुनाव के लिए ‘एडवांस बुकिंग’ करवा रहे हैं। वह विधानसभा में मुङो इशारे करते रहते हैं कि पब्लिक प्लेटफार्म पर हमारा नाम मत ले देना। बाजवा ने तो यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंी मान भी केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के माध्यम से भाजपा के संपर्क में हैं। जब भी अरविंद केजरीवाल उन्हें सीएम ओहदे से हटाने का फैसला करेंगे तो भगवंत सिंह मान अपने समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में चले जाएंगे।

बाजवा ने बैंगलूर में भाजपा नेताओं से मिलकर करवाई ‘बुकिंग’ : नील गर्ग
बाजवा के बयान के तुरंत बाद आप के प्रवक्ता नील गर्ग ने पार्टी के फेसबुक पेज पर एक वीडियो स्टेटमैंट जारी की। इसमें नील गर्ग ने कहा कि प्रताप सिंहबाजवा खुद भाजपा के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास पक्की सूचनाएं हैं कि बाजवा ने भाजपा में टिकट पक्की कर ली है। पिछले दिनों वह बैंगलूर में भाजपा के बड़े नेताओं से मिलकर सैटिंग कर आए हैं। 12 सीढ़ियां तो वह चढ़ ही चुके हैं, अब सिर्फ ‘डोरबैल मारना’ बाकी है। गर्ग ने राहुल गांधी को सलाह दी कि वह भाजपा में ‘बुकिंग’ करवाकर बैठे बाजवा पर नजर रखें।

प्रताप बाजवा ‘भाजपा के वफादार’ : अमन अरोड़ा
आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उनका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जाना लगभग तय है। बाजवा के हालिया राजनीतिक व्यवहार और बैंगलूर में कथित गुप्त बैठकों का जिक्र करते हुए अरोड़ा ने उन पर पार्टी से ज्यादा अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। अमन अरोड़ा ने कहा, प्रताप बाजवा ने पहले ही बीजेपी के साथ अपनी एडवांस बुकिंग पक्की कर ली है मैं राहुल गांधी से आग्रह करता हूं कि वह बाजवा से सवाल करें कि वह हाल ही में बैंगलूर में क्या कर रहे थे और वहां उन्होंने बीजेपी के किन वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी? उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे उनकी स्क्रिप्ट भाजपा कार्यालय में तैयार की गई है, बिल्कुल उनके भाई की तरह जो पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं। आप सरकार के खिलाफ बाजवा के निराधार आरोपों पर प्रकाश डालते हुए अरोड़ा ने कहा, वह अफवाह फैला रहे हैं। उनके बयान में कोई दम नहीं है। कांग्रेस नेता को अपने विधायकों के बारे में भी पता नहीं है। उन्होंने संदीप जाखड़ को खो दिया है और फिर भी वह हमारी सरकार को अस्थिर करने की बात करते हैं। उनके दावे हास्यास्पद हैं।

2027 से पहले आधी कांग्रेस भाजपा में होगी : तरुणप्रीत सौंद
मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि कभी भी खुशखबरी मिल सकती है कि प्रताप बाजवा साहब पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। सौंद ने कहा कि 2027 के चुनाव से पहले आधी कांग्रेस भाजपा में शामिल हो जाएगी। सौंद ने कहा कि बाजवा के संपर्क में कोई एलियन नहीं है। उन्होंने कहा कि बाजवा साहब बूढ़े हो गए हैं। यह पहली बार हुआ है कि एडीसी और कई अन्य अधिकारियों को बुलाकर बैठक आयोजित की गई है। मंत्री सौंद ने कहा कि गांवों में तालाबों की सफाई की जा रही है। सफाई का काम मनरेगा मजदूरों द्वारा किया जा रहा है। विपक्ष जानबूझकर आप सरकार को बदनाम कर रहा है।

Exit mobile version