Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फिल्म Kali Jotta का प्रीमियर चंडीगढ़ में आयोजित, अभिनेता Satinder Sartaaj एवं Neeru Bajwa सहित अन्य रहे मौजूद

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर एवं अभिनेता सतिंदर सरताज और अभिनेत्री नीरू बाजवा की नई फिल्म कली जोटा का प्रीमियर चंडीगढ़ के सिनेमा घरों में आयोजित किया गया है। बता दें कि बहुत लंबे अंतराल के बाद एक खूबसूरत पंजाबी फिल्म की शूटिंग की गई है, जिसमें विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण के विषय को शामिल किया गया है।

फिल्म का प्रीमियर कल पीवीआर, एलांते मॉल चंडीगढ़ में आयोजित किया गया था, जहां सतिंदर सरताज के प्रमुख कलाकार मंत्रमुग्ध कर देने वाले गायक और हमारी अपनी खूबसूरत पंजाबी अभिनेत्री नीरू बाजवा मौजूद थीं। इस अवसर पर 2 शक्तिशाली महिला अधिकारी डॉ. दर्पण अहलूवालिया, आईपीएस एसएसपी मालेरकोटला और अंतरराष्ट्रीय शूटर अवनीत कौर सिद्धू जी उपस्थित थे।

Exit mobile version