पटियाला : पटियाला संसदीय क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार नरिंदर कुमार शर्मा ने कहा है कि चार बार की सांसद परनीत कौर और एक बार के सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी केंद्र सरकार से पटियाला के लिए एक भी बड़ा प्रोजेक्ट नहीं ला सके और यह पटियाला के पिछड़ापन हाेने का मुख्य कारण हैं।
पूर्व पार्षद मलविंदर सिंह झिल्ल के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए एनके शर्मा ने कहा कि इन दोनों नेताओं के कारण पटियाला संसदीय क्षेत्र के 25 साल बर्बाद हो गए। उन्होंने कहा कि केंद्र से बहुत बड़े प्रोजेक्ट लेकर पटियाला का सर्वपक्षीय विकास किया जा सकता था। यहां रोजगार का सृजन हो सकता था, लेकिन इन दोनों की अपर्याप्तता के कारण पटियाला लोकसभा क्षेत्र के लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ीं।
उन्होंने कहा कि अब अगर जनता उन्हें यह सीट देगी तो वह काम करके दिखा देंगे कि एक सांसद अपने क्षेत्र के लिए क्या कर सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि तराजू को वोट देकर अकाली दल को मजबूत करें, क्योंकि अकाली दल ही पंजाबियों की पार्टी है।