अमृतसर रेलवे स्टेशन पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल’ का प्रधानमंत्री मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा पूरे देश सहित पंजाब में भी रेलवे स्टेशनों को विश्व-स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर आज वर्चुअल रूप से उनका उद्घाटन

अमृतसर: प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा पूरे देश सहित पंजाब में भी रेलवे स्टेशनों को विश्व-स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर आज वर्चुअल रूप से उनका उद्घाटन किए गए। इसी कड़ी में गुरुनगरी अमृतसर में बने रेलवे स्टेशन पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल’ नामक दुकान का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया। इस अवसर पर अमृतसर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्र म के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक तथा भाजपा अमृतसर के जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू विशेष रूप से उपस्थित हुए। श्वेत मलिक ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी देश की जनता के दिलों में बसते हैं और इसीलिए देश की जनता बार-बार उन्हें चुनती है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने देश में 85,000 करोड के विभिन्न रेलवे प्रोजेक्टों का शुभारंभ किया है, जिसके लिए देशवासियों की तरफ से वह प्रधानमंत्री मोदी तथा केंद्र की बीजेपी सरकार का धन्यवाद करते हैं। हरविंदर सिंह संधू ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गुरुनगरी के रेलवे स्टेशन का विस्तार करते हुए तीन नए प्लेटफार्मों, स्टेशन के दोनों ओर एक्सीलेटर लिफ्टों सहित दूसरी लिफ्टें, वाईफाई सुविधा, अंडरब्रिज व ओवरब्रिज आदि बनाए गए हैं। छेहर्टा रेलवे स्टेशन पर भी नए प्लेटफोर्म बन रहे हैं। इसके अतिरिक्त पंजाब के कई शहरों को सहित अमृतसर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकिसत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुनगरी सहित पंजाब में जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं वो केंद्र की मोदी सरकार द्वारा ही करवाए जा रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News