मोहाली : कुराली के वार्ड नंबर एक में रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलजीत सिंह चावला को आज एक व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले आरोपी ने अपना नाम प्रिंस चौहान बताया और दो या तीन दिनों के भीतर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पंजाब कांग्रेस के गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके कमलजीत सिंह चावला को प्रिंस चौहान नाम के शख्स ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने धमकी देते हुए कहा है कि तुम अक्सर गैंगस्टरों के खिलाफ बयानबाजी करते हो, जिसकी वजह से दो-तीन दिन में तुम्हें मार दिया जाएगा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीडीआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।