Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल गिरफ्तार, गायक सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी का है मामला

Producer Pinky Dhaliwal Arrested : पंजाब के मठारू थाना पुलिस ने मशहूर पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी मामले में म्यूजिक कंपनी प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार किया है। सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में अपने हिट गानों से लोकप्रिय हुईं सुनंदा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए अपने साथ हो रहे अन्याय और धमकियों के बारे में बताया।

पंजाब महिला आयुक्त ने दिए तत्काल कार्रवाई के आदेश-
पंजाब महिला आयुक्त राज लाली गिल ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद FIR दर्ज कर पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। राज लाली गिल ने कहा कि सुनंदा शर्मा के साथ पिछले कुछ सालों से धोखाधड़ी की जा रही थी – उन्हें उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया, उन्हें कंपनी में बंदी बनाकर रखने की कोशिश की गई और उन्हें धमकियां भी दी गईं।

व्यापारिक संबंधों पर झूठे दावे-
पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर झूठे व्यापारिक दावों के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कुछ व्यक्ति या संगठन उनके व्यापारिक संबंधों पर अधिकार होने का झूठा दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये दावे पूरी तरह निराधार, धोखाधड़ीपूर्ण और अवैध हैं।

लें दें के लिए जिम्मेदार नहीं होंगी सुनंदा-
सुनंदा शर्मा ने स्पष्ट किया कि वह एक स्वतंत्र कलाकार हैं और उन्होंने अपने पेशेवर कार्य, प्रदर्शन या सहयोग के लिए किसी भी व्यक्ति या संगठन को कोई विशिष्ट अधिकार नहीं दिए हैं। यह अनधिकृत व्यक्तियों या पक्षों द्वारा किए गए किसी भी व्यापारिक लेनदेन के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। उन्होंने अपने प्रशंसकों और व्यापारिक साझेदारों से अपील की कि वे किसी भी निराधार दावे पर विश्वास न करें।

समर्थकों को किया आगाह-
सुनंदा शर्मा ने अपने सभी प्रशंसकों और समर्थकों को आगाह करते हुए अपील की कि अगर किसी व्यक्ति या संगठन ने झूठे दावे किए हैं या किसी के पास कोई जानकारी है तो वे तुरंत उनकी टीम से संपर्क करें। उनसे ईमेल या फोन नंबर के माध्यम से जानकारी देने का आग्रह किया गया ताकि गलतफहमी दूर की जा सके।

Exit mobile version