Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नौजवानों को नौकरियां देना CM Mann के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकता : Meet Hayer

चंडीगढ़ : जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहां पंजाब भवन में पंजाब जल संसाधन प्रबंधन और विकास निगम के नव-नियुक्त 13 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। नियुक्ति पत्र हासिल करने वालों में 5 जे.ई., 2 जि़ला अधिकारी, 4 क्लर्क और 2 ट्यूबवैल ऑपरेटर शामिल हैं। मीत हेयर ने उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत का फल है और अब वह पूरी निष्ठा से विभाग में काम करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अब तक 36,000 के करीब नौजवानों को नौकरियां मुहैया कर चुकी है और नौजवानों को रोजगार देना ही सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।

जल संसाधन मंत्री ने कहा कि जल संसाधन विभाग किसानों के साथ सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है और मौजूदा सरकार द्वारा दशकों बाद बंद पड़ीं खाली नेहरें फिर से शुरू करवाई गई हैं, जिससे टेलों तक किसानों को नहरी पानी पहुँचा। उन्होंने कहा निचले क्षेत्रफल में नहरी पानी से सिंचाई को बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इससे पहले पंजाब जल संसाधन प्रबंधन और विकास निगम के चेयरमैन रणजीत सिंह चीमा ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत करते हुए नव-नियुक्त उम्मीदवारों का भी विभाग में स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव जल संसाधन कृष्ण कुमार और निगम के एमडी पवन कपूर भी उपस्थित थे।

Exit mobile version