Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हर हाथ को काम और रोजगार युक्त करना सब से बड़ा पुण्य

अमृतसर: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से हजारों घरों को रोजगार देने एवं हुनर मंद करने के लक्ष्य को पूरा करने में अग्रसर इंस्टीट्यूट फॉर स्किल डेवेलपमेन्ट लाहौरी गेट और फतहपुर के विद्यार्थियों को आज उनकी 7 महीने की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद विद्यार्थियों को ब्यूटी पार्लर की कीट फ्री भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुग मुख्य अथिति के हाथो फ्री आबंटित की गई।

कार्यक्रम को संभोधित करते हुए इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर राधिका चुग ने कहा कि हर हाथ को काम और रोजगार युक्त करना सब से बड़ा पुण्य है हुनर मंद हाथो को किसी के आगे झुकना नहीं पड़ता , हाथ फेलाना नहीं पड़ता हैं और हमारा इंस्टीट्यूट इस कार्य में लगातार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मिशन रूपी हवन में लगातार आहुति डाल रहा हैं ।

कार्यक्रम में प्रोफेसर श्रीमती नेहा खेतरपाल ने संभोधित करते हुए कहा कि नौजवानों को हुनर मंद एवं स्किल्ड करने का मिशन नौजवानों के लिए अमृत हैं इस कार्यकर्म में ब्यूटी पार्लर के सफल विद्यार्थी , शिक्षक और शहर के गुणमानीय शामिल हुए

Exit mobile version