Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PRTC बस कंडक्टर को 2 युवकों ने पीटा, अस्पताल में भर्ती

बरनाला (बरजिंदर मिट्ठा/निर्मल कुमार) : दो युवकों की ओर से पीआरटीसी बस कंडक्टर कीपिटाई कर दी और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस चालक और पीआरटीसी यूनियन नेताओं ने दोनों युवकों पर कंडक्टर का कैश बैग और चेन छीनने का आरोप लगाया है।

पीआरटीसी ड्राइवर दलजीत सिंह ने बताया कि वह बरनाला डिपो की बस में काम करता है और रोजाना दोपहर 12 बजे के करीब मानसा से बस चलती है। रास्ते में जोगा गांव से दो युवक उनकी बस में चढ़ गए। गांव पक्खो कलां की बस में युवकों ने कंडक्टर का कैश बैग खींचने की कोशिश की। एक ने पीछे से कंडक्टर के सिर पर वार कर दिया, जिससे कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच दोनों युवक कंडक्टर से बैग लेकर फरार हो गए।

कंडक्टर को बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कंडक्टर के सिर में 10 टांके लगे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से लुटेरे युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, पुलिस अधिकारी रणधीर सिंह ने बताया कि डॉक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक वह कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। कंडक्टर को घायल करने वाले दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कंडक्टर लखविंदर सिंह के मुताबिक उसका कैश बैग चोरी हो गया है, जबकि पुलिस जांच के मुताबिक उसका बैग चोरी नहीं हुआ है।

Exit mobile version