PSEB Canceled English Paper : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। PSEB ने फिरोजपुर जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल तलवंडी भाई-2 में 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर रद्द कर दिया है। यह पेपर 28 फरवरी को आयोजित किया गया था। PSEB ने यह निर्णय धोखाधड़ी और अन्य खामियों की रिपोर्ट मिलने के बाद लिया है। इस केंद्र पर 115 छात्र परीक्षा दे रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के अलावा अब तक आयोजित सभी परीक्षाओं में कोई अप्रिय घटना या अन्य मामला प्रकाश में नहीं आया है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है कि शेष परीक्षाएं भी विद्यार्थियों के लिए नकल-मुक्त, पारदर्शी और तनाव-मुक्त माहौल में आयोजित की जाएं।
आपको बता दें कि कक्षा 8वीं और 12वीं के लिए PSEB बोर्ड परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू हो गई हैं। इन परीक्षाओं को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए पंजाब भर में 2300 से अधिक परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षाओं को नकल मुक्त और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से PSEB ने पूरे पंजाब में 278 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें गठित की हैं। ये टीमें राज्य, जिला और तहसील स्तर पर काम कर रही हैं और अब तक सैकड़ों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर चुकी हैं।