Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PSEB कंपार्टमेंट परीक्षा: 20 जून तक भरे जाएंगे फॉर्म, देखें अपडेट

चंडीगढ़। पंजाब में जिन विद्यार्थियों ने अभी तक 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए फॉर्म नहीं भरे हैं, उन्हें पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने आवेदन करने के लिए 20 जून तक का समय दिया है। इसके बाद किसी को भी आवेदन करने का मौका नहीं दिया जाएगा। बोर्ड ने इस संबंध में सारी जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। विद्यार्थियों को विभागीय वेबसाइट से सारी जानकारी मिल जाएगी। हालांकि परीक्षा से संबंधित डेटशीट पहले ही जारी कर दी गई है। परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होगी।

5वीं और 8वीं का शेड्यूल

पीएसईबी ने 5वीं और 8वीं कक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था। इसके अनुसार विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म और फीस ऑनलाइन भरने का समय 20 जून तय किया गया है। विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी 25 जून तक क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा करानी होगी। कक्षा 5वीं के लिए परीक्षा फॉर्म की फीस 600 रुपए रखी गई है। वहीं अगर विद्यार्थी प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी लेना चाहता है तो उसे 200 रुपए अलग से फीस जमा करानी होगी। इसी तरह कक्षा 8वीं के लिए फीस 950 रुपए और प्रमाण पत्र के लिए 200 रुपए होगी।

ऐसे होंगी परीक्षाएं

बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार 5वीं की परीक्षाएं 4 जुलाई से शुरू होकर 11 जुलाई तक चलेंगी। 8वीं की परीक्षाएं 4 जुलाई से 16 जुलाई के बीच होंगी। 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 4 जुलाई से 16 जुलाई तक और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 4 जुलाई से 19 जुलाई तक होंगी।

Exit mobile version