Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जनता से पूछा जाएगा कि वे किस तरह का कराना चाहते हैं विकास कार्य : DC Vishesh Sarangal

DC Vishesh Sarangal

DC Vishesh Sarangal

DC Vishesh Sarangal : नए साल की शुरुआत के साथ मोगा के उपायुक्त विशेष सारंगल ने जिले के भविष्य के लिए अपनी महत्वाकांक्षी दृष्टि की रूपरेखा तैयार की है, जिसमें निवासियों को अपने विचारों और सुझावों को योगदान देने के लिए आमंत्रित किया गया है, इसलिए विशेष सारंगल ने जिलेवासियों से सुझाव और विचार मांगने की योजना बनाई है ताकि मोगा को देश भर से विकसित जिला बनाने की रूपरेखा तैयार की जा सके।

उपायुक्त विशेष सारंगल ने कहा कि “वे चाहते हैं कि मोगा जिला 2050 तक देश में एक व्यापक रूप से विकसित जिले के रूप में चमके, मोगा जिले के उज्ज्वल भविष्य के लिए 25 साल का विजन बनाने का डिप्टी कमिश्नर ने फैसला लिया हैं।”

Exit mobile version