चंडीगढ़ : पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी कर्मचारियों ने पूरे पंजाब में 3 दिन हड़ताल का ऐलान किया है। 14, 15 और 16 अगस्त को पंजाब भर में 27 डिपो बंद रहेंगे। 6500 से 7000 कर्मचारी पूरी तरह हड़ताल पर रहेंगे और करीब 2800 बसें बंद रहेंगी। कर्मचारियों का कहना है कि वह 15 अगस्त को गुलामी दिवस के तौर पर मनाएगें।
मीडिया से बातचीत करते हुए कर्मचारी यूनियन के नेता सतनाम सिंह व गुरप्रीत सिंह वड़ैच ने कहा कि मैं पिछले लंबे समय से सरकार के साथ लड़ रहे हैं लेकिन उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कच्चे मुलाजिमों को पक्का करना सहित कई अहम मुद्दे हैं। जिसको लेकर सरकार से कई बार बातचीत की गई है लेकिन कोई भी सरकार उनकी मांगों पर दखल नहीं दे रही।