Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाब BJP अध्यक्ष Sunil Jakhar ने भारत चुनाव आयोग को लिखा पत्र, Punjab में वोटिंग का समय बढ़ाने की मांग की

चंडीगढ़ : पंजाब में जिस तरह से गर्मी का प्रकोप चल रहा है और पिछले दिनों मौसम विभाग ने भी इसकी जानकारी साझा की थी और रेड अलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद अब सुनील जाखड़ ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि वोटिंग का समय सुबह 6 बजे से शाम करीब 7 बजे तक किया जाए ताकि मतदाता इस गर्मी में शाम को भी वोट डाल सकें।

सुनील जाखड़ ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि 01.06.2024 को होने वाले लोकसभा के आम चुनावों के अंतिम चरण के साथ पंजाब में तीव्र गर्मी की लहर का सामना करना पड़ेगा, जिससे मतदाताओं के लिए धूप में घंटों खड़े हाेकर वोट डालना बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाएगा, विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों के लिए हाेगा।

अधिक मतदान सुनिश्चित करने और सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए मैं पंजाब भाजपा की ओर से अनुरोध करता हूं कि मतदान के घंटों को बढ़ाकर दिन के ठंडे समय को शामिल किया जाए और सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक मतदान की अनुमति दी जाए।

Exit mobile version