Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाब BJP उपाध्यक्ष Dr. Subhash Sharma ने J. P. Nadda से की मुलाकात, श्री आनंदपुर साहिब हलके के विकास पर की चर्चा

नई दिल्ली: पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा ने आज केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ संसदीय कार्यालय में मुलाकात की।इस अवसर पर उन्होंने श्री नड्डा को उन्हें पार्टी प्रत्याशी बनाने के लिए धन्यवाद किया। इस शिष्टाचारक भेंट के दौरान डा. सुभाष शर्मा ने जेपी नड्डा को कहा कि बेशक वह श्री आनंदपुर साहिब से लोकसभा चुनाव हार गए हैं लेकिन हलके में पार्टी की मजबूती से उपस्थिति दर्ज करवाने में सफल रहे। वह श्री आनंदपुर साहिब के हलके के विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे और अगले चुनाव में अवश्य जीत हासिल करेंगे। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा ने बड़ी मजबूती से पंजाब में सभी 13 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ा और पार्टी पंजाब में वोट प्रतिशत बढ़ाने में सफल रही। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि उन्हें सदैव जेपी नड्डा का प्रेम और आशीर्वाद मिला है और आज की मुलाकात के बाद उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

Exit mobile version