Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाब सरकार ने इन जिलों में किया छुट्टी का ऐलान, जानें क्या है वजह

Punjab by-poll : पंजाब में कल यानि 20 नवंबर को 4 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव को लेकर वोटिंग हैं। वहीं उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए बरनाला, गुरदासपुर, होशियारपुर और श्री मुक्तसर साहिब जिलों में 20 नवंबर को छुट्टी के ऐलान कर दिए है। आपको बता दें कि इन चार जिलों में स्कूल-कॉलेज, बोर्डों, निगमों और सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगी। वही इस बारे में पूरी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है।

राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अगर कोई भी सरकारी अधिकारी\कर्मचारी डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उपयोग की जाने वाली वोटर लिस्ट में वोटर है और पंजाब के किसी अन्य जिले में सरकारी कार्यालय या स्कूल-कॉलेज में कार्यरत है तो वह अपना वोटर कार्ड दिखाकर अवकाश ले सकता है। इस विशेष छुट्टी को अधिकारी और कर्मचारी के अवकाश अकाउंट से नहीं काटा जाएगा। ये अतिरिक्त छुट्टी होगा।

लोकसभा चुनाव के कारण ये सीटें हुई खाली

बता दें कि 2024 के 13 लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब की चार विधानसभा सीटें खाली हुई थीं। जिसमे आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की बरनाला सीट खाली हो चुकी है। तो वहीं, होशियारपुर की चब्बेवाल सीट पर डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के सांसद बनने के बाद सीट खाली है। गिद्दड़बाहा से पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और डेरा बाबा नानक सीट से कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा भी लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। इन सभी चारों सीटों पर चुनाव होने हैं।

Exit mobile version