विज्ञापन

पंजाब कैबिनेट बैठक में मलोट रोड पर बस स्टैंड व वॉटर ट्रीटमैंट प्लांट को मिली मंजूरी: मेयर

बठिंडा: मेयर पदमजीत सिंह मेहता ने पंजाब कैबिनेट की वीरवार को संपन्न हुई बैठक में बठिंडा के कई लंबित प्रोजेक्टों को मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्नी का अभार जताया है। उन्होंने बताया कि बठिंडा के मलोट रोड पर बस स्टैंड के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्नी भगवंत मान ने पंजाब कैबिनेट.

- विज्ञापन -

बठिंडा: मेयर पदमजीत सिंह मेहता ने पंजाब कैबिनेट की वीरवार को संपन्न हुई बैठक में बठिंडा के कई लंबित प्रोजेक्टों को मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्नी का अभार जताया है। उन्होंने बताया कि बठिंडा के मलोट रोड पर बस स्टैंड के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्नी भगवंत मान ने पंजाब कैबिनेट में मलोट रोड पर बस स्टैंड को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर बठिंडा शौकत अहमद परे द्वारा लगातार बठिंडा के विकास के लिए तैयार हो रही प्रपोजलों पर काम किया है।

मेयर ने बताया कि बस स्टैंड के साथ ही पंजाब कैबिनेट ने झीलों की ब्यूटीफिकेशन तथा बठिंडा निवासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को भी मंजूरी दी है, जिस पर भी जल्दी काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम बठिंडा में आने वाले फरियादियों को ट्रैफिक समस्या के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिसको देखते हुए डिप्टी कमिश्नर बठिंडा के प्रयासों से नगर निगम दफ्तर को मिनी सचिवालय के पास तब्दील किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिविल स्टेशन की कोठी नंबर डी-12 व 13 के स्थान पर नगर निगम की इमारत का निर्माण होगा, जिस संबंधी जमीन तब्दीली का कार्य पूर्ण हो गया है।

मेयर ने बताया कि नौजवानों को खेलों से जोड़ने तथा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक करने के प्रयास के तहत मुक्तसर रोड पर गांव देओण के पास इंटरनेशनल क्रि केट स्टेडियम की चार दिवारी का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा, जिसमें क्रि केट अकादमी की स्थापना भी होगी, ताकि नौजवानों को क्रि केट के साथ जोड़ा जा सके। वही नगर निगम में पिछले तीन माह से वेतन का इंतजार कर रहे ठेका टिप्पर कर्मचारियों के वेतन भी जारी कर दिए गए है। इसमें करीब 38 टिप्पर कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं दिया गया था। इस बाबत टिप्पर कर्मियों ने मेयर पदमजीत मेहता से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी थी जिसमें रहती समस्याओं पर भी जल्द विचार कर हल करने का आश्वासन दिया।

Latest News