Punjab De-Addiction Campaign : पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने विशेष अभियान शुरू करने का फैसला किया है। इस अभियान के तहत राज्य में नशे की रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाये जायेंगे।
बता दें कि, सीएम मान के निर्देशानुसार मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों के लिए नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पुनर्वास और नशा मुक्ति केंद्रों में दवाइयां जांच किट और जरूरी स्टाफ की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए और नशे के आदी लोगों का इलाज सही तरीके से किया जाये।
डिप्टी कमिश्नरों को दिए निर्देश
मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को दो दिन में अपने जिलों में नशा मुक्ति केंद्रों में ये तैयारियां करने के निर्देश दिए है। वहीं इन केंद्रों में आवश्यक दवाइयां, ब्यूप्रेनॉरफिन, जांच किट और पर्याप्त मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि, यदि किसी जिले में व्यवस्था की कोई कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आईएएस संदीप कुमार करेंगे निरीक्षण
सीएम मान के इस अभियान के तहत आईएएस अधिकारी संदीप कुमार को पुनर्वास और नशा मुक्ति केंद्रों के निरीक्षण की जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि, आईएएस संदीप कुमारसभी जिलों के नशा मुक्ति केंद्रों का दौरा करेंगे और उनकी स्थिति का जायजा लेंगे। अगर कोई भी तरह की लापरवाही देखी जाएगी तो इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे।