Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने केजरीवाल को जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया

चंडीगढ़: पंजाब के वित्त, योजना, उत्पाद शुल्क एवं कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले जिसमे अदालत की तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के साथ सीबीआई को केंद्र सरकार के ‘तोते’ की तरह काम कर रहे और अनदेखी करने के निर्देश दिए गए हैं। यहां जारी एक प्रेस बयान में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भाजपा के तानाशाही रवैये पर बड़ा झटका बताया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोकतंत्र की जीत और तानाशाही के मुंह पर करारा तमाचा है। उन्होंने आगे कहा कि इस देश की जनता पहले ही बीजेपी को सबक सिखा चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी एक बार फिर वही करेगी. उन्होंने कहा कि लोग विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।

वित्त मंत्री चीमा ने समय पर हस्तक्षेप के लिए सुप्रीम कोर्ट की सराहना करते हुए कहा कि अदालत का सीबीआई को तोते की तरह काम न करने का निर्देश एजेंसी के पक्षपातपूर्ण रवैये का स्पष्ट संकेत है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह फैसला विपक्षी आवाजों को दबाने की बीजेपी की कोशिशों को रोकने में काम आएगा। पंजाब के वित्त मंत्री ने लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने और भाजपा के “अधिनायकवादी” शासन के खिलाफ लड़ने के लिए अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि हम लोगों के साथ खड़े रहेंगे और उनके अधिकारों के लिए लड़ेंगे, चाहे बीजेपी हमें कितना भी दबाने की कोशिश कर ले।

Exit mobile version