Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गौ सेवा आयोग के चेयरमैन अशोक सिंगला ने बेसहारा गायों की देखभाल के लिए विधानसभा डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह से की मुलाकात

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा बेसहारा पशुओं की उचित देखभाल के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए शुक्रवार को पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन अशोक सिंगला द्वारा पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह से विशेष मुलाकात की गई। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री अशोक सिंगला ने बताया कि बेसहारा गायों की देखभाल के लिए होशियारपुर जिले में लगभग 400 एकड़ ज़मीन की पहचान की गई है, जहां सड़कों पर बेसहारा घूम रही गायों को लाकर उनकी पूरी देखभाल की जाएगी। उन्होंने बताया कि होशियारपुर जिले में बेसहारा पशुओं की संख्या बहुत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इन पशुओं के कारण अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसलिए इन पशुओं के उचित प्रबंधन के लिए कदम उठाना जरूरी है। इस बैठक के दौरान पशुपालन विभाग के निदेशक गुरशरणजीत सिंह बेदी, पंजाब गौ सेवा आयोग के सीईओ डॉक्टर अशीष चुघ, जसविंदर सिंह और सीनियर डिप्टी जनरल एडवोकेट सुमनदीप सिंह वालिया भी उपस्थित थे।

Exit mobile version